Courses After 12th Arts Stream आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए वर्तमान समय में ऑप्शन की भरमार है। आप 12वीं आर्ट्स से करने के बाद बीए बीएएलएलबी बीए बीएड बीएससी बीएड बीएलएड सहित विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लेकर पैसे के साथ प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं।
12th ke baad kya kare art student ,12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही हमारे मन में पहला ख्याल आता है कि आगे किस क्षेत्र में करियर का निर्माण किया जाए। उसमें भी अगर अपने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में उत्तीर्ण किया है तो समझा जाता है कि आप पढ़ाई में कमजोर हैं और इस क्षेत्र में आपके करियर के ऑप्शन सीमित हैं। या फिर कोई अच्छा आप्शन नही होता लेकिन बदलते समय में यह धारणा बदल चुकी है।
आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास अब साइंस और कॉमर्स के मुकाबले बेहतर से बेहतर करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स किन किन फील्ड में अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं तो 12th ke baad kya kare art student यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है ।तो शुरू से लेके आखिर तक इस लेख को पूरा जरुर पढ़े.
आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेज की है भरमार
12वीं आर्ट्स से करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए सबसे पहले कदम होता है कि कौन से कोर्स का चुनाव किया जाये जिससे उनको आगे चलकर रोजगार के लिए भटकना न पड़े। हम यहां ऐसे ही कुछ कोर्सेज के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको करने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के लिए entitlement हासिल कर लेते हैं।
यह भी पढ़े
- 10th Main Kitne Percentage Chahie Pass Hone Ke Liye
- Class 10 Me Topper Kaise Bane -2024 (13+ टॉपर टिप्स)
- (2024 में) 12th Board Me 99 Pratishat Score Kaise Kare – 12th टोपर कैसे बने
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए यह वहुत अच्छा और पसंदीदा course होता है। बैचलर ऑफ आर्ट्स 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम है। यह कोर्स आर्ट्स के विभिन्न सब्जेक्ट को लेकर किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास विभिन्न सरकारी नौकरियों में भाग लेने के लिएटी सारे दरवाजे खुल जाते हैं। इसके अलावा आप बीए करके क्रिएटिव राइटर, ब्लॉगर टीचर, लेखक आदि बन सकते हैं। इन सबके अलावा आप यूपीएससी सिविल सर्विस परीछा की भी तैयारी करके आईएएस आदि भी बन सकते हैं।
बीए-बीएड (BA-B.ed.)/बीएससी बीएड (BSc-B.Ed.) या बीएलएड (BElEd)
नयी शिक्षा नीति के तहत सत्र अब 4 वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड प्रोग्राम्स को हरी झंडी मिल गयी है। यह कोर्स 12th के बाद ही किये जा सकते हैं। इसके साथ ही आप 12वीं के बाद बीएलएड कोर्स भी कर सकते हैं। इन सभी कोर्सेज की अवधि 4 वर्ष की होगी। इन कोर्सेज को करने के बाद आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं। और अच्छा career बना सकते है शिक्षक को हमारे देश में उच्च स्थान प्रदान किया गया है। इस प्रकार आप शिक्षक बनकर अच्छी सैलरी के साथ-साथ प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं।
बीए-एलएलबी (BA-LLB)
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए बीएएलएलबी एक अच्छा करियर विकल्प है। यह 5 वर्षीय कोर्स है जिसको करने के बाद आप एक फेमस लॉयर के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। high education लिए आप बीएएलएलबी के बाद एलएलएम भी कर सकते हैं। इन course को करने के बाद आप जाती है।क्रिमिनल लॉयर, इनकम टैक्स लॉयर, कंसल्टेंट, प्रॉपर्टी लॉयर, बैंकिंग लॉयर, फैमिली लॉयर आदि बन सकते हैं। अनुभव के साथ आपको इस क्षेत्र में पैसे के साथ साथ प्रसिद्धि भी प्राप्त होती.
Career in Arts After 12th: कुछ अन्य courses जो आपके लिए साबित होंगे वरदान
इन प्रमुख कोर्स के अलावा भी बहुत से ऐसे कोर्सेज आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं जो आपको बेहतर नौकरी दिलाने में सहायक होंगे। यह कोर्स करके आप पैसा और नाम दोनों ही कमा सकते हैं। इनमें से इवेंट मैनेजमेंट, ग्राफिक्स डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, फाइन आर्ट्स, पत्रकारिता, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, बीबीए, टूर एन्ड ट्रैवल्स, बैचलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस कुछ प्रमुख courses हैं जिनमें आप सफल करियर की नींव रख सकते हैं।
FAQ.
12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा करियर विकल्प कौन सा है?
शिक्षण, मीडिया कानून, और संचार और सामाजिक कार्य आदि शामिल हैं।
आर्ट स्टूडेंट के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?
कुछ हैं बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू), बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड), बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम), बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बीएलआईएस), और बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (बीएमसी)।
Conclusion
आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमने बताया 12th ke baad kya kare art student के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि, इस विषय पर दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी। यदि आपको जानकारी पसंद आई तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और किसी भी प्रकार के प्रश्न के जवाब के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूले।