SDO Kaise Bane – SDO बनने के लिए क्या करना पड़ता है

1.7/5 - (3 votes)

एसडीओ अधिकारी का पोस्ट एक सरकारी पोस्ट होने के साथ ही बहुत ही पवारफुल पोस्ट है। हमारे देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिला में एसडीओ अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। एसडीओ अधिकारी के वजह से ही किसी भी राज्य के किसी भी जिले में कानून व्यवस्था से लेकर के आम जनता के हित के संबंधित कार्यों को अंजाम दिया जाता है। 

Table Of Contents

यदि आप एसडीओ अधिकारी बनना चाहते हो और आपको इसके प्रोसेस के बारे में कंप्लीट जानकारी चाहिए तो आज आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हो क्योंकि हम आपको अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से SDO Kaise Bane के बारे में कंपनी जानकारी देने वाले हैं।इसीलिए आप लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

SDO कौन होता है 

एसडीओ अधिकारी अपने विभाग में सीनियर अधिकारी के रूप में जाना जाता है। एक एसडीओ अधिकारी के अंतर्गत लगभग सभी जूनियर अधिकारी काम करते हैं एवं वह अपने काम के लिए जिम्मेदार होते हैं। साधारण शब्दों में एसडीओ अधिकारी किसी भी जिले में कानून व्यवस्था से लेकर के लोगों के हित से संबंधित कार्यों को करने के लिए पूरी तरीके से जिम्मेदार होता है।

अगर आपको एसडीओ अधिकारी बनना है तो आपको इसकी तैयारी पहले से ही शुरु कर देनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही कठिन पद है और इस पद को हासिल करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। जिस प्रकार से एक डीएम अधिकारी किसी भी जिले को चलाने का कार्य करता है ठीक उसी प्रकार से एसडीओ अधिकारी भी अपने विभाग में जिले में जरूरी कार्यों को निर्वहन करने के लिए अपना कर्तव्य निभाता है।

SDO का फुल फॉर्म क्या होता है

यदि आप एसडीओ अधिकारी बनना चाहते हो तो आपको सबसे पहले तो एसडीओ ऑफिसर का फुल फॉर्म मालूम होना चाहिए। एसडीओ अधिकारी का इंग्लिश में फुल फॉर्म ‘Sub Divisional Officer’ होता है और इसका हिंदी में फुल फॉर्म ‘अनुविभागीय अधिकारीहोता है।

SDO बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एसडीओ अधिकारी बनने के लिए आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से होकर गुजरना होगा जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से जानकारी को समझाया है इसीलिए आप नीचे दी गई जानकारी को सबसे पहले तो ध्यान से समझें ताकि आपको पता हो कि आप किसके लिए एलिजिबल है या फिर नहीं।

SDO के लिए आयु सीमा

एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए निर्धारित आयु सीमा से संबंधित जानकारी हेतु नीचे टेबल में ध्यान से जानकारी  को पढ़ें एवं समझे।

वर्गआयु सीमापरीक्षा प्रयास की सीमाएं
General21-32 साल6 प्रयास
OBC21-35 साल (+3 साल की राहत)9 प्रयास
SC/ST21-37 साल (+5 साल की राहत)कोई सीमा नहीं

 ध्यान दें-  एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए OBC एवं sc-st के उम्मीदवारों को आयु सेवा में 3 वर्ष से लेकर के 5 वर्ष के बीच में छूट प्रदान किए जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।

SDO के लिए क्वालीफिकेशन

एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से आपको स्नातक की पढ़ाई को कंप्लीट करना होगा या फिर अगर आप इतना तक के अंतिम वर्ष में हैं तो ऐसी परिस्थिति में भी आप आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए अपना आवेदन देने के लिए योग्य माने जाएंगे। साथी साथ आपका स्नातक में कम से कम 50% से ऊपर अंक होना चाहिए।

SDO के लिए हाइट

एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए हाइट भी काफी ज्यादा जरूरी  है और इसके लिए आपको नीचे टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना एवं समझना होगा।

पुरुषों के लिए हाइटजनरल कैंडिडेट के लिए, पुरुषों की हाइट कम से 165 सेमी (5 फुट 5 इंच) और एससी (SC)/ ओबीसी (OBC) कैंडिडेट के लिए, पुरुषों की लम्बाई कम से कम 160 सेमी (5 फुट 4 इंच) होनी चाहिए।
महिलाओं के लिए हाइट जनरल कैंडिडेट के लिए, स्त्रियों की हाइट कम से कम 150 सेमी (4 फुट 12 इंच) और एससी (SC)/ ओबीसी (OBC) कैंडिडेट के लिए, स्त्रियों की हाइट 145 सेमी (4 फुट 9 इंच) होनी चाहिए।

SDO के लिए चेस्ट

एसडीओ अधिकारी के लिए चेस्ट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में आपको मालूम होना चाहिए और आप इसके लिए नीचे टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें एवं समझे।

पुरुषों के लिए चेस्ट पुरुषों की छाती 84 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
महिलाओं के लिए चेस्टमहिलाओं की छाती 79 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।

SDO कैसे बने

एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले स्नातक की पढ़ाई को पूरा करना है और उसके बाद आपको पीएससी के अंतर्गत अपना आवेदन देना है। पीएससी के अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं को क्लियर करके आप आसानी से एक एसडीओ ऑफिसर बन सकते हो।

चलिए आप मैं आप सभी लोगों को आगे एसडीओ अधिकारी बनने की प्रोसेस के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानकारी को बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं स्टेप बाय स्टेप जानकारी को समझने का प्रयास भी करें ताकि आपको अपने सपने को पूरा करने में आसानी हो सके।

इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करें

एसडीओ अधिकारी बनने के लिए आपको सबसे पहले इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरा करना है और मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि आप को कम से कम 12वीं में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए तभी आप आगे अपनी तैयारी पूरी कर पाएंगे। 

ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूरी करें

केवल इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरा कर लेने के बाद आप सीधे पीएससी में आवेदन नहीं दे सकते बल्कि आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई को भी पूरा करना जरूरी होता है। आप किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई को कंप्लीट करके पास होने चाहिए।

पीएससी में अपना आवेदन दें

अब आपको अपना पीएससी में रजिस्ट्रेशन देना होगा और आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। क्योंकि पीएससी ही एसडीओ ऑफिसर के पद के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा को आयोजित करवाता है। पीएससी के अंतर्गत तीन प्रमुख परीक्षाएं होती हैं जिनके बारे में नीचे पॉइंट में जानकारी दी गई है।

  • प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार)

1. प्रीलिम्स परीक्षा दे

जिस प्रकार से यूपीएससी के अंतर्गत प्रीलिम्स की परीक्षा ली जाती है ठीक उसी प्रकार से पीएससी के अंतर्गत भी प्रीलिम्स की परीक्षा ली जाती है। आपको एसडीओ अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले अपना प्रीलिम्स की परीक्षा में आवेदन देना होगा और इस परीक्षा को क्लियर करना होगा तभी आप आगे की परीक्षा में बैठ पाएंगे। इस परीक्षा में भी आपको दो पेपर देने होते हैं और आपको 200 अंकों का प्रश्न पत्र प्राप्त होता है और आपको कम से कम 50% से भी अधिक अंक के साथ पास होना पड़ेगा। इसमें लिखित परीक्षा ली जाती है।

2. मेंस परीक्षा दे

प्रीलिम्स की परीक्षा को क्लियर करने के बाद अब आपको पीएससी के अंतर्गत मेंस परीक्षा को क्लियर करना होगा और मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन, निबंध से सम्बंधित पेपर लिए जाते है। आप इस परीक्षा में जितने भी अंक प्राप्त करेंगे उन सभी अंकों को आपकी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा।  एसडीओ अधिकारी बनने वाले उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक परीक्षा कहलाती है।

3. इंटरव्यू पास करें

मेंस परीक्षा को क्लियर कर लेने के बाद अब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसमें आपकी बुद्धिमता  धैर्य एवं शौर्यता की जांच की जाएगी और आप इंटरव्यू में जितना भी अंक प्राप्त करोगे उन सभी अंकों को आपके मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा और उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

4. अपनी ट्रेनिंग कंप्लीट करें 

अब आपको 3 वर्षों के ट्रेनिंग को कंप्लीट करना होगा। आपको 3 वर्षों में आपकी पद से संबंधित सभी कार्य भार के बारे में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी और आपको आपकी पद के लिए निपुण बनाया जाएगा। साथी साथ आपको आपके सीनियर अधिकारी के साथ इंटर्नशिप के लिए भी रखा जाएगा ताकि आपको कार्य अनुभव प्राप्त हो सके। जैसे ही आप की ट्रेनिंग खत्म होगी आपको आपके पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा और आपको सारा कार्यभार सौंप दिया जाएगा। 

UPSC क्या है

पीएससी का फुल फॉर्म पब्लिक सर्विस कमीशन है इसे हिंदी में ‘लोक सेवा आयोग भी कहते हैं। जिस प्रकार से यूपीएससी राष्ट्रीय स्तर पर सिविल सर्विस के पदों पर रिक्तियों को पूरी करने का काम करता है ठीक उसी प्रकार से  पीएससी स्टेट लेवल पर सिविल सर्विस के पदों की नियुक्ति के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा आयोजित करवाने का कार्य करता है। यूपीएससी और पीएससी में ज्यादा कोई खास अंतर नहीं है। इन दोनों के बीच का केवल एक ही अंतर है वह है कि एक राष्ट्रीय लेवल पर परीक्षा आयोजित करवाता है, तो दूसरा स्टेट लेवल पर परीक्षा आयोजित करवाने का कार्य करता है। बाकी दोनों ही संस्थाओं के अंतर्गत परीक्षा का पैटर्न सेम टू सेम है, उसमें कोई भी बदलाव नहीं है।

UPSC में एसडीओ के लिए अप्लाई कैसे करें

पीएससी के अंतर्गत एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपना ऑनलाइन आवेदन देना होगा और इसकी प्रोसेस को हमने नीचे पॉइंट के माध्यम से आप को समझाने का प्रयास किया है और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • पीएससी के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं और इसके होम पेज को ओपन करें।
  • अब यहां पर आपको अनेकों सिविल सर्विस में आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से आपको एसडीओ वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा और आपको आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही जानकारी को एक-एक करके ध्यान से भरना होगा। 
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद अब जरूरी डॉक्यूमेंट को अधिकारी वेबसाइट पर अपलोड भी करना है।
  • अब आपको यहां पर ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करने को कहा जाएगा और आप किसी भी प्रकार के इंडियन पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके आवेदन शुल्क का भुगतान कंप्लीट करें।
  • अब अंतिम में अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और इसके प्रिंटआउटस अपने पास सुरक्षित रखें यह आपके काम में आ सकता है।

UPSC में एसडीओ का एग्जाम पैटर्न क्या है

पीएससी के अंतर्गत भी आपको यूपीएससी का ही एग्जाम पैटर्न देखने को मिलेगा चलिए इसके बारे में भी हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी को समझा देते हैं और आप नीचे जानकारी को ध्यान से समझें। 

UPSC में प्रारंभिक परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा पेपर-1 (General Studies)प्रारंभिक परीक्षा पेपर-2 (CSAT General Studies)
वर्तमान देश-विदेश की घटनाएँComprehension
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहासपारस्परिक और संचार कौशल
भारतीय और विश्व भूगोलतार्किक और विश्लेषात्मक कौशल (Logical and Analytical Skills)
आर्थिक और सामाजिक विकाससामान्य मानसिक क्षमता
राज-व्यवस्था और शासननिर्णय शक्ति और समस्या सुलझाने की क्षमता
पर्यावरण की वर्तमान गतिविधियाँसामान्य गणित (दसवीं कक्षा तक का)

UPSC में मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

पेपरअधिकतम अंक
1 सामान्य निबंध प्रकार का पेपर200 अंक
1 निबंध प्रकार का भारतीय भाषा क्वालीफाइंग पेपर300 अंक
1 अंग्रेजी क्वालिफाइंग पेपर300 अंक
2 सामान्य अध्ययन पत्र300 अंक
4 वैकल्पिक विषय का पेपर300 अंक

UPSC में इंटरव्यू का सिलेबस

इसका कोई सिलेबस नहीं है बस आप अपनी बुद्धिमता को जितना स्ट्रांग कर सके करने की कोशिश करें और खुद इसकी प्रैक्टिस करें ताकि आप मेंटली स्ट्रांग बन सके और मेंटली क्वेश्चन को सॉल्व कर सकें।

SDO बनने के बाद कितनी सैलरी होती है

सभी प्रकार के सरकारी भत्ते को मिलाकर के 1 एसडीओ अधिकारी की सैलरी प्रत्येक माह 51,378 रुपए तक हो सकती है।

SDO की अन्य सुविधाएं

चलिए एसडीओ अधिकारी को मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी जान लेते हैं।

  • सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं फ्री में मिलती है।
  • वाहन एवं वाहन चालक की सुविधा।
  • बंगला और बंगले में कामकाज करने वाले लोगों की सुविधा।
  • सुरक्षा संबंधित सुविधा प्रदान की जाती है।
  • यात्रा से संबंधित सुविधा फ्री में मिलती है।
  • पेंशन की सुविधा रिटायर होने के बाद मिलती है।
  • इसके अलावा कई अन्य सरकारी महत्वपूर्ण सुविधा भी फ्री में मिलती है।

यह भी पढ़े

SDO के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

एसडीओ की परीक्षा कौन आयोजित करता है?

एसडीओ की परीक्षा पीएससी के माध्यम से आयोजित होती है।

क्या एसडीओ एक आईएएस रैंक है?

सब डिवीजनल ऑफिसर (SDO) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में एक रैंक है।

निष्कर्ष 

SDO Kaise Bane के बारे में दी गई जानकारी अगर पसंद आई तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें एवं किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Translate »