10th Exam की तैयारी कैसे करे 2023: 10वीं बोर्ड परीक्षा, जिसे Secondary School Certificate (SSC) परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है, 10th की परीक्षा कई कारणों से महत्वपूर्ण है.
सबसे पहले, इन परीक्षाओं का उपयोग आमतौर पर यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि क्या कोई छात्र अपनी शिक्षा के अगले स्तर पर जा सकता है या नही, जैसे उच्च स्तर के हाई स्कूल में दाखिला लेना या कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में आवेदन करना.
दूसरा, 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का उपयोग अक्सर किसी स्टूडेंट की Education Quality और उनके स्कूल की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है.
अंत में, 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स एक स्टूडेंट के भविष्य की शैक्षणिक और करियर की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं.
कई कॉलेज और University अपनी Admission Process को पुरा करने के रूप में इन परीक्षाओं के परिणामों का उपयोग करते हैं, और नौकरी के आवेदकों का मूल्यांकन करते समय नियोक्ता भी उन पर विचार कर सकते हैं.
आसान शब्द मे कहे तो, 10वीं बोर्ड परीक्षा एक छात्र के शैक्षणिक करियर में एक महत्वपूर्ण Turning Point है और उनके भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है.
इसीलिए आपको 10th Exam की तैयारी कैसे करे इस पर Detailed अर्टिकल लिखा है.
10th Exam की तैयारी कैसे करे 2023
10 वि की तैयारी करना चुनौती भरा और तनाव का काम है परंतु एग्जाम की तयारी करने से आपका ज्ञान और योग्यता बढ़ जाती है। 10th एग्जाम देने के बाद आपके भविष्य में आने वाले मौके बढ़ जाते है।
यहा कुछ टिप्स का वर्णन किये है जो आपको 10 एग्जाम की तयारी करने के काम आयेंगे :
i) परीक्षा के पैटर्न को समझे
खुद से सम्पूर्ण सिलेबस का अध्ययन करे, सिलेब्स में से महत्वपूर्ण सवाल और चैप्टर के मार्किंग कही लिख कर रखे
ii) पढ़ाई का शेड्यूल बनाए
अपने पढ़के सम्पूर्ण समय को छोटे छोटे टुकड़ों में बात दे । ध्यान रखे की अपने अपने सभी विषयों को बराबर समय दिया हों। ये चीज आपको आपके पढ़ाई में कंसिस्टेंट रखे और एग्जाम के वक्त इसका खुप
फायदा होगा।
iii) खुद के नोट्स बनाए
खुद के बनाए नोट्स अपने को अच्छे से समझ में आते है
जिसके कारण आप बार बार मोटी किताबे पढ़ने की आवश्कता नही रहेंगी । आपके नोट्स में सिलेब्स के रिलेटेड सभी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको पढ़ते समय दूसरे किताबों की आवश्कता नही रहेगी।
iv) Text Book को पढ़े
क्लास में टॉपिक को समझ ने के बाद टेक्स्टबुक में उस टॉपिक को पढ़े जिससे आपकी समझ उस टॉपिक के प्रति और बढ़ेंगी । टेक्स्टबुक पढ़ते समय इंपोर्टेंट कांसेप्ट को अपने नोट्स में जोड़ दे ।
v) प्रैक्टिस के लिए पिछले वर्ष के पेपर छुड़ाए
पिछले साल के पेपर छुड़ाने से एग्जाम किस प्रकार की होने वाली है उसका अनुभव आएगा जिससे आपका एग्जाम के प्रति भय कम होगा । उसी तरह आपको अपनी मजबूत और कमजोर टॉपिक का पता चलेगा। जिससे आप उस टॉपिक को पहिले से बेहतर कर सकेंगे।
vi) जरूरत पड़ने पर की की मदत ले
अगर आपको कुछ समझ नही आया तो किसीसे पूछने के लिए घबराए नहीं। आप अपने दोस्तो से , अपने टीचरों से , ऑनलाइन रिसोर्स से या फिर यू ट्यूब वीडियो से अपने डाउट क्लियर कर ले। अगर आप ऐसा नही करते तो वो टॉपिक आपको आने वाले समय में बहुत दिक्कत देगा।
vii) अपने फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ध्यान रखे
मेंटल और फिजिकल हेल्थ को अच्छा रखने के लिए अच्छी नींद, अच्छा भोजन और रोजाना व्यायाम करे। हमेशा तनावमुक्त रहे ।
viii) हमेशा कंसिस्टेंट और फोकस रहे
आने पढ़ने के चीजो को नियमित रूप से रखे किसी को न दे । अपने आसपास के सभी distraction वाली चीज को अपने से दूर करके पढ़े । पढ़ते समय एक बार एक ही काम करे ।
ix) बार बार रिवीजन करते रहे
एग्जाम के लिए पढ़ते सभी है किंतु सभी चीज किसी किसी के ही ध्यान में रहती है । इसलिए अपनी रिवीजन बार बार करे जिससे आपको लंबे समय तक ध्यान में रहे ।
x) अपने आप पर विश्वास रखे
अगर आपको कुछ टॉपिक समझे नहीं , दूसरे लोग अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख कर निराश ना हो। बस अपने आप पर विश्वास रखे अपना कर्म करते रहे।
xi) सकारात्मक लोगो के साथ रहे
ऐसे लोगो के साथ रहे जिनके विचार सकारात्मक हो और आपकी हमेशा मदत करे। नकारात्मक लोगो की संगत छोड़ दे।
सब्जेक्ट की तैयारी करने के लिए टिप्स
दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें जानने के साथ-साथ यह जानना ज़रूरी है कि सब्जेक्ट की तैयारी कैसे कि जाए उसके लिए नीचे टिप्स दी गई हैं-
गणित
- सभी प्रकार के प्रश्न अपने नोट्स में लिखे
- सभी फॉर्मूला और थिओर्म की एक अलग से कॉपी बनाए
- कैलकुलेशन बढ़ाने की लिए मोबाइल एप का उसे करे
विज्ञान
- सभी फॉर्मूला एक जगह लिख कर रखे
- फिजिक्स के फंडामेंटल कांसेप्ट क्लेयर करे
-बायोलॉजी में डायग्राम से समझे - फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न की प्रैक्टिस करे
सामाजिक विज्ञान
- उत्तर लिखने की प्रैक्टिक करे
- घटना तिथियों को याद रखे
- महत्वपूर्ण क्रांतियां और आंदोलन के बारे में पढ़े
हिंदी
- हिंदी व्याकरण करने पर ध्यान दें, जैसे लिंग-समास, समानार्थी शब्द, आदि।
- 5 मार्क वाले प्रश्न की ज्यादा प्रैक्टिस करे
- कविता और कहानियों को अच्छे से समझे
FAQ:
कक्षा 10 के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?
कितने घंटे पढाई करे जिससे की आप 10 th मे TOP कर सके इसके लिए कोई Fixed Criteriya नही है. सब Student की योग्यता अलग अलग होती है. आपको पढाई के लिए समय सीमा निर्धारित करनी चाहिए. और रोज कम से कम 6-7 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए.
90 परसेंट लाने के लिए क्या करना चाहिए?
- पढ़ाने का रूटीन बना ले
- पढाई के वक्त खुद के Notes बनाए
- रोजाना पढ़े हुए पाठ की रिवीजन करे
- किताब मे Important Topic को Highlight करे
- पिछले वर्ष के Paper को Solve करे
- रोजाना सही मात्रा मे नींद ले
10th क्लास का तैयारी कैसे करें?
- रोजाना पढ़े
- Notes बनाए
- Daily Class Attend करे
- रोज Revision करे
- रेफरेंस के लिए अधिक किताबे पढे
- पिछले साल के पेपर का अध्ययन करे
1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
- पढाई के लिए योजना बनाए
- Main Topics को पढे
- पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर पढ़े
याद करने के लिए कितनी बार रिवीजन करना चाहिए?
याद रखने की सबकी अलग-अलग क्षमता होती है याद रखने के लिए उस टॉपिक को रोजाना रिवीजन करें या फिर पड़े और उसे प्रैक्टिकली समझने की कोशिश करे
Conclusion:
10th की बोर्ड परीक्षा यह स्टूडेंट के जीवन के एक महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है. क्योंकि यह छात्र के भविष्य की शैक्षणिक और करियर की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं.
अपनी 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना और बेहतर अंको से उत्तीर्ण होना भी आपको उपलब्धि का अहसास हो सकता है और इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.
कुल मिलाकर, आपकी 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी आपकी Studies और Career का एक महत्वपूर्ण कदम है और यह आपको भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए मदद कर सकती है.
आशा करते है आज की हमारी यह पोस्ट 10th Exam की तैयारी कैसे करे से आपको जरूरत की जानकारी मिली होगी.
अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट मे पूछ सकते है, हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे.
धन्यवाद!