12th ke Baad Kya Kare Science Student: 12वीं के बाद क्या करें साइंस स्टूडेंट्स

5/5 - (1 vote)

12वीं विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, क्योंकि यही वह क्षण होता है जिससे students के लिए भविष्य के कई नए अवसर पैदा होते हैं. जबकि, अधिकांश छात्र 12th परीक्षा के बाद सीईटी (CET), (NEET) जैसे इन्ट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे होते हैं ताकि उन्हे किसी अच्छे कॉलेजों में दाखिला मिल सके.

प्रत्येक छात्र परीक्षा के लिए अपनी अच्छी से अच्छी तैयारी करता है ताकि उसका भविष्य उज्ज्वल हो. कई विद्यार्थी क्षमता के अनुसार यह निर्णय लेते है कि उसे कौन सा करियर चुनना चाहिये. लेकिन अधिकांश छात्र (12th ke baad kya kare) इसकी जानकारी नहीं होने के कारण गलत करियर चुन लेते हैं और कुछ वर्षों के बाद उन्हें चुने गए करियर पर पछतावा होने लगता है, लेकिन तब तक समय निकल जा चुका होता है, इसलिए छात्रों के लिए 12th के बाद करियर चुनते समय सही निर्णय लेना जरूरी है.

तो सही कोर्स चुनने के लिए हमने इस लेख मे आपको बताया है की 12th Ke Baad Kya Kare, 12th Ke Baad Kya Kare Science Student, 12वी के बाद क्या करना चाहिए, 12th Science Ke Baad Kya Kare, 12 के बाद क्या करे Science students इस लेख को पूरा पढे और अपने भविष्यको उज्वल और बेहतर बनाने के लिए सही विकल्प चुने.

12वीं Science के बाद क्या करें? (12th Ke Baad Kya Kare Science Student

12वीं Science पास करने के बाद आपके पास कई करियर विकल्प छात्रों के लिए उपलब्ध होते हैं. उसमें से आप अपने लिए सभी courses में दाखिला लेकर अपने करियर की शुरूवात कर सकते हैं. आपकी रुची और भविष्य में रोजगार के अवसर को देखते हुवे सही विकल्प चुने.

12th Science के बाद उपलब्ध कोर्सेस: आपके करियर के विकल्प
BSc (Bachelor of Science)


Diploma

  • BCA (Bachelor of Computer Applications)
  • B.Arch (Bachelor of Architecture
  • MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
  • BDS (Bachelor of Dental Surgery)
  • BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
  • B. Pharmacy (Bachelor of Pharmacy)
  • Pharm D (Doctor of Pharmacy)
  • BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
  • BPT (Bachelor of Physiotherapy)
  • D. Pharm. (Diploma in Pharmacy)
  • BOT (Bachelor of Occupational Therapy)
  • BPO (Bachelor of Prosthetics and Orthotics)

तो यह कोर्सेस आप 12th Science के बाद कर सकते है, इन सभी कोर्सेस के बारे मे हम संक्षेप में जानकारी लेंगे ताकि आप को सही कोर्स चुनने मे आसानी हो.

BSc (Bachelor of Science)

BSc (Bachelor of Science) 12वीं Science के बाद 3 साल की अवधि के लिए एक Undergraduate कोर्स है. ये कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को Degree Certificate दिया जाता है.

बीएससी के बाद छात्र MSC (Master Of Science) में भी प्रवेश ले सकते हैं, साथ ही, वे एक विषय को चुनकर उस पर PHD कर सकते हैं.

इस कोर्स के बाद छात्रों के लिए कई विकल्प खुलते हैं इसमे विभिन्न उद्योगों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षकों में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं.

D. Pharm. (Diploma in Pharmacy)

यह भी एक डिप्लोमा स्तर का cours है और cours का पाठ्यक्रम फार्मास्युटिकल से संबंधित है. अगर students 12वीं और PCB ग्रुप से पास हैं तो वे इस cours के लिए प्रवेश ले सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल है.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद उनके सामने कंसल्टेंट फार्मासिस्ट, क्लिनिकल फार्मासिस्ट, डिस्पेंसरी फार्मासिस्ट, कम्युनिटी फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल फार्मासिस्ट मेडिसिन, मैनेजमेंट टेक्निशियन जैसे कई विकल्प खुले होते हैं.

BASLP (Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology)

BASLP एक Undergraduate कोर्स है और ऑडियोलॉजी के क्षेत्र में सबसे अच्छे cours में से एक है. यह कोर्स मुख्य रूप से ऑडियोलॉजी, लैंग्वेज पैथोलॉजी और स्पीच पैथोलॉजी पर आधारित है. ये cours की अवधि 4 साल होती है.

कोर्स पूरा होने के बाद क्लीनिक सुपरवाइजर, स्पीच थेरेपिस्ट, ऑडियो थेरेपिस्ट, स्पीच पैथोलॉजिस्ट रीडर जैसे कई विकल्प खुलते हैं.

B.E. / B.Tech. (Bachelor in Engineering & Bachelor in Technology)

12वीं साइंस के बाद Degree cours जो स्टूडेंट्स को करियर के अधिकतम अवसर देता है. इस cours की अवधि 4 साल है और इसमें बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, fire
छात्र इससे उत्पन्न होने वाले भविष्य के अवसरों के बारे में जानकारी लेके एक सही विकल्प चुन सकते हैं और उस कोर्स के लिए प्रवेश ले सकते हैं.
and sefty इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, सिरेमिक इंजीनियरिंग शामिल हैं.

B.E. / B.Tech. पूरा करने के बाद छात्र M.Tech. के लिए प्रवेश ले सकते हैं. इसके बाद आप औद्योगिक प्रबंधक, ऑपरेशंस एनालिस्ट, मैनेजमेंट इंजीनियर, प्लांट इंजीनियर, कंस्ट्रक्शन इंजीनियर जैसे कई महत्वपूर्ण और अच्छे वेतन वाले पदों पर काम कर सकते हैं.

यह कोर्स एक Undergraduate कोर्स है और स्वास्थ्य student में एक अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट बनने का पूरा पाठ्यक्रम इस कोर्स में शामिल है. इस कोर्स की अवधि 4 साल है और cours होने के बाद छात्रों को एक साल की इंटर्नशिप दी जाती है.
यह cours करते ही students के लिए कई सारे विकल्प खुल जाते है.

वर्तमान स्थिति में फिजियोथेरेपिस्ट की मांग बहुत अधिक है students त्नtक्लीनिक शुरू कर सकते हैं या सरकारी और निजी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. या अपना खुद का स्वास्थ्य केंद्र, फिटनेस सेंटर या वेलनेस सेंटर शुरू करें के इसमें एक अच्छा करियर बना सकते है.

BOT (Bachelor of Occupational Therapy)

BOT (Bachelor of Occupational Therapy) कोर्स को शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग मौजूदा पाठ्यक्रम के अधार पर डिजाइन किया गया है. इस कोर्स की अवधि 4 से 5 साल है और यह चिकित्सा क्षेत्र में सबसे अच्छे पाठ्यक्रमों में से एक है.

अच्छी सैलरी और अच्छे career के लिए यह एक अच्छा cours है. इसमें ऑक्यूपेशनल थेरेपी टेक्निशियन, नर्सिंग होम, मेंटल हॉस्पिटल, ओटी nurse, प्राइवेट प्रैक्टिशनर जैसे कई रास्ते हैं.

BPO (Bachelor of Prosthetics and Orthotics)

BPO (Bachelor of Prosthetics and Orthotics) ये 4 साल के सरकारी वधि का cours है और इस कोर्स का पाठ्यक्रम प्रोस्थेटिक्स, ऑर्थोपेडिक ब्रेसिज़ और अन्य चिकित्सा उपकरणों के डिजाइन और निर्माण पर आधारित है.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद students सरकारी या निजी hospitals प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं या आगे उच्च शिक्षा के कई अवसर हैं.

12th Ke Baad Kya Kare Science Student पीसीबी

अगर आपने 12th मे PCB ग्रुप लिया होगा तो आपके लिए मेडिकल क्षेत्र मे creere बनाने के लिए कोर्सेस के कई सारे विकल्प उपलब्ध है. स्टूडेंट्स अपने रुचि और योग्यता के अनुसार नीचे दिए हुवे corse को चुन के उस मे अपना भविष्य का निर्माण कर सकते है.

B. Pharmacy (Bachelor of Pharmacy)

B. Pharmacy कोर्स की अवधि 4 वर्ष है और इस cours को सिलेबस फार्मास्युटिकल साइंस, ड्रग डेवलपमेंट और ड्रग मैनेजमेंट से संबंधित है.

B. Pharmacy कोर्स पूरा करने के बाद छात्र M. Pharmacy भी कर सकते हैं. देश-विदेश में फार्मास्युटिकल कंपनियों, मेडिकल, अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल से जुड़ी कई कंपनियों में छात्रों के लिए करियर के बहुत सरे अवसर उपलब्ध हैं.

Pharm D (Doctor of Pharmacy)

इस कोर्स की अवधि 6 साल है और इसमें patient के इलाज के लिए दवाएं तैयार करना, दवाओं का चयन और उपयोग, मरीजों की जांच इस पर आधारित पाठ्यक्रम शामिल है.

Pharm D कोर्स को पूरा करने के बाद आपको नौकरी के बहुत सरे अवसर मिलते हैं जैसे रिसर्च साइंटिस्ट, रेगुलेटरी अफेयर्स मैनेजर, मेडिकल राइटर, क्लिनिकल फार्मासिस्ट, फार्मेसी मैनेजर, फार्मेसी टेक्निकल आदि.

MBBS (बैचलरof मेडिसिन and Bachelor of Surgery)

ऍमबीबीएस एक प्रकार का व्यावसायिक प्रशिक्षण है. इसका आधार छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान करना और उन्हें future में चिकित्सा क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार करना है. MBBS ये कोर्स 5.5 साल का होता है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र निजी या सरकारी hospital मे एक डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं. या फिर वे खुद का क्लिनिक शुरू कर प्रैक्टिस कर सकते हैं.

इनमें मुख्य रूप से त्वचा विशेषज्ञ, डेन्टिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विश्लेषक, रोगविज्ञानी, रेडियोलोकेटर, न्यूरोलॉजिस्ट, सर्जन जैसे कई सारे विकल्प स्टूडेंट्स के लिए मौजूद होते है.

BDS (Bachelor of Dental Surgery)

Bachelor of Dental Surgery cours प्रोफेशनल कोर्स है और इस कोर्स का आधार स्टूडेंट्स को डेन्टिस्ट विशेषज्ञ बनाना है. इस cours की अवधि 4 से 5 साल है

इस cours को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स प्रैक्टिस कर सकते हैं,
BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
BAMS यह 12th क्लास के बाद आयोजित किया जाने वाला एक Undergraduate कोर्स है
यह cours पूरा करते ही छात्रों के लिए कई सारे विकल्प खुल जाते है.

present स्थिति में फिजियोथेरेपिस्ट की मांग बहुत ही ज्यादा है. छात्र अपना clinic शुरू कर सकते हैं या सरकारी और निजी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. या अपना खुद का स्वास्थ्य केंद्र, फिटनेस centre या वेलनेस सेंटर शुरू करें के इसमें एक अच्छा career बना सकते है.

D. Pharm. (Diploma in Pharmacy)

यह भी एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है और कोर्स का पाठ्यक्रम फार्मास्युटिकल से संबंधित है. यदि स्टूडेंट्स 12वी और PCB ग्रुप से उत्तीर्ण हैं तो वे इस कोर्स के लिए प्रवेश ले सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 1-2 साल है.

इस cours को कम्प्लीट करने के बाद उनके सामने कंसल्टेंट फार्मासिस्ट, क्लिनिकल फार्मासिस्ट, डिस्पेंसरी फार्मासिस्ट, कम्युनिटी फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल फार्मासिस्ट मेडिसिन, मैनेजमेंट टेक्निशियन जैसे कई विकल्प खुले होते हैं.

cours का पूरा होने के बाद क्लीनिकल सुपरवाइजर, स्पीच थेरेपिस्ट, ऑडियो थेरेपिस्ट, स्पीच पैथोलॉजिस्ट रीडर जैसे कई विकल्प खुलते हैं.

BOT (Bachelor of Occupational Therapy)

BOT (Bachelor of Occupational Therapy) कोर्स को शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग मौजूदा पाठ्यक्रम के अधार पर डिजाइन किया गया है. इस कोर्स की अवधि 4 से 5 साल है और यह चिकित्सा क्षेत्र में सबसे अच्छे पाठ्यक्रमों में से एक है.

अच्छी से अच्छी सैलरी और बेहतरीन करियर के लिए यह एक अच्छा कोर्स है. इसमें ऑक्यूपेशनल थेरेपी टेक्निशियन, नर्सिंग होम, mental हॉस्पिटल, ओटी nurs, प्राइवेट प्रैक्टिशनर जैसे कई रास्ते हैं.

BPO (Bachelor of Prosthetics and Orthotics)

BPO (Bachelor of Prosthetics and Orthotics) ये 4 साल के अवधि का cours है और इस कोर्स का पाठ्यक्रम प्रोस्थेटिक्स, ऑर्थोपेडिक ब्रेसिज़ और अन्य चिकित्सा उपकरणों के डिजाइन और निर्माण पर आधारित है.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं या आगे उच्च शिक्षा के कई अवसर हैं.

faq.

जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
इंजीनिरिंग डिप्लोमा
मेडिकल में डिप्लोमा
बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा
होटल प्रबंधन
नर्सिंग में डिप्लोमा

12वीं साइंस के बाद क्या करें?

फार्मेसिस्ट
कैमिकल इंजीनियर
एरोनॉटिकल इंजीनियर
प्रोडक्ट डिज़ाइनर
एनिमेटर
एनवायरनमेंटल इंजीनियर
आर्किटेक्ट
डेटा साइंटिस्ट

conclusion

लेख में हमने 12th Ke Baad Kya Kare, 12th Ke Baad Kya Kare Science Student, 12 के बाद क्या करना चाहिए, 12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? इन जैसे कई सवालों के जवाब देने की कोशिश की है ताकि students एक अच्छा रास्ता चुन सकें और अपना भविष्य बेहतरीन बना सकें. हमें उम्मीद है कि आपको इस सवालों के जवाब मिल गये होगें. यदि इस लेख मे दी गई जानकारी के बारे में आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिये गये कमेंट्स के जरिये बता सकते हैं या यदि आपके पास कोई और जानकारी उपलब्ध है तो आप हमें मेल कर सकते हैं. हम उस जानकारी को अपने आर्टिकल में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Translate »