Pilot Banne Me Kul Kharch:पायलट बनने के लिए कितना खर्च आता है? पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

Rate this post

कई सारे लोगों का सपना होता है, कि वह पायलट बने और आसमान को छू ले। अगर आप भी पायलट बनना चाहते हो और इसमें करियर बनाने की सोच रहे हो तो कहीं ना कहीं आपके मन में जरूर Pilot Banne Me Kul Kharch कितना होगा? के बारे में सवाल जरूर होगा। पायलट बनने में लाखों और करोड़ों का भी खर्चा सकता है, बसर्ते किस प्रकार का पायलट बनना चाहते हो यह  सबसे ज्यादा जरूरी है, डिसाइड करना। 

आज मैं आपको इसी विषय पर कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं ताकि अगर आप पायलट बनने का सोच रहे हैं, तो अपना बजट पहले ही निर्धारित करने की कितना पैसा आपको पायलट बनने के लिए चाहिए ही होगा। आप लेख में दी गई किसी भी जानकारी को बिल्कुल भी मिस ना करें और इसे शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें।

पायलट बनने में कुल कितना खर्च आता है 

Pilot Banne Me Kul Kharch:पायलट बनने के लिए कितना खर्च आता है? पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
Pilot Banne Me Kul Kharch:पायलट बनने के लिए कितना खर्च आता है? पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

पायलट बनने के लिए आप जिस भी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते हैं, उसका भी काफी खर्च आता है और आपके करीब इसके लिए 50 लाख रुपए तक का फीस देना पड़ सकता है और यह फीस ज्यादा भी हो सकती है। 

इसके अलावा आपको पायलट बनने के लिए लाइसेंस की भी हो सकता होती है और लाइसेंस तीन प्रकार के होते हैं, उसी हिसाब से उसको लेने का फीस देना होता है जिसकी जानकारी मैं नीचे आपको विस्तार से समझने वाला हूं।

1. SPL – Student Pilot Licence

इस प्रकार के पायलट को लाइसेंस लेने के लिए करीब अपनी जेब से न्यूनतम 300000 से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपए के बीच देना पड़ सकता है।

2. PPL – Private Pilot Licence

प्राइवेट पायलट लाइसेंस लेने के लिए कैंडिडेट को लगभग लगभग न्यूनतम 700000 से लेकर के अधिकतम 20 लाख रुपए तक का फीस देना पड़ सकता है।

3. CPL – Commercial Pilot Licence

कमर्शियल पायलट का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को न्यूनतम 25 लख रुपए से लेकर के करीब 50 लाख रुपए तक का अधिकतम फीस देना पड़ सकता है।

ध्यान दें- पायलट बनने के लिए इंस्टीट्यूशन फीस और लाइसेंस फीस को मिलाकर देखा जाए तो करीब आपको 50 लख रुपए से ऊपर और एक करोड़ के बीच में पायलट बनने के लिए खर्च आ सकता है।

क्या पायलट बनने के लिए लोन मिल सकता है 

यह भी पढ़े

जी हां बिल्कुल पायलट बनने के लिए आप लोन ले सकते हैं और आपको एसबीआई एजुकेशन लोन के अंतर्गत पायलट बनने के लिए करीब 7.5 लख रुपए से लेकर के 1.5 करोड रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। लोन लेने से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट या फिर सीधे अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर के इससे संबंधित जानकारी को पता करें।

पायलट किसे कहते हैं

“पायलट” उसे व्यक्ति को कहते हैं, जो विमान उड़ाने का काम करता है। विमान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए पायलट बुरे तरीके से जिम्मेदार होता है और साथ-साथ विमान से संबंधित सभी सुरक्षा नियमों पर नियंत्रण रखना और उनका पालन करना भी पायलट का कर्तव्य होता है। साधारण शब्दों में कहे तो विमान को चलाने और उसे नियंत्रित करने वाले व्यक्ति को ही पायलट कहते हैं। 

पायलट कितने प्रकार के होते हैं 

मुख्यतः चार प्रकार के पायलट होते हैं और वह चार प्रकार कौन-कौन से हैं, उनके बारे में नीचे हमने जानकारी को विस्तार से समझाया है।

1. एयरलाइन पायलट (Airline Pilot)

एयरलाइन पायलट ज्यादातर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस उड़ने का काम करते हैं। आपने जितने भी एयरपोर्ट्स पर हवाई जहाज उड़ने वाले पायलट देखे हैं, वह सभी एयरलाइन पायलट कैटेगरी के अंतर्गत ही आते हैं।

2. कॉमर्शियल पायलट (Commercial Pilot)

कमर्शियल पायलट की श्रेणी में आने वाले पायलट बड़ी-बड़ी एयरलाइन कंपनियों के बड़े-बड़े पैसेंजर जेट, कार्गो और चार्टर्ड प्लेन उड़ाते हैं। इस प्रकार की कैटेगरी में आने वाले पायलट एयर ट्रांसपोर्ट से संबंधित कमर्शियल जहाज को भी उड़ने का काम करते हैं। साधारण शब्दों में ऐसे पायलट को काफी हैवी हैवी और जंबो जेट जैसे जहाज को उड़ाने का एक्सपीरियंस होता है।

3. फाइटर पायलट (Fighter Pilot)

बेसिकली इस प्रकार के पायलट को फाइटर प्लेन के कॉकपिट में बैठ करके प्लेन को नियंत्रित करने और साथ ही साथ हवा में युद्ध करने एवं जमीनी युद्ध करने में अपना योगदान देना होता है। आपने कई सारे मूवी में एयर फाइटरपायलट को तो देखा ही होगा वह जो भी काम करते हैं, वही काम आपको फाइटर पायलट के तौर पर करना होता है। फाइटर पायलट वायु सेवा के अंतर्गत आते हैं।

4. चार्टर पायलट (Charter Pilot)

बेसिकली चार्टर्ड पायलट केवल चार्टर्ड प्लेन को उड़ाने का काम करते हैं। यह प्लान कार्गो प्लेन भी हो सकती है और एयरबस भी हो सकती है। चार्टर्ड पायलट को जहाज उड़ने का कोई भी शेड्यूल नहीं होता है, जब उनकी जरूरत होती है तब वह चार्टर्ड प्लेन को उड़ाते हैं और चार्टर्ड पायलट की सैलरी काफी ज्यादा होती है। चार्टर्ड प्लेन की सर्विस देने वाली कंपनियां चार्टर्ड पायलट को अपने पास रखती है।

पायलट बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होता है

यह भी पढ़े

अगर आप सिर्फ भारतीय वायु सेवा के अंतर्गत फाइटर पायलट बनना चाहते हो तो इसके लिए आपको एनडीए की परीक्षा को क्लियर करना होता है। इसके अलावा जितने भी प्रकार के अन्य पायलट होते हैं, उन्हें 12वीं की पढ़ाई पूरा करने के बाद इससे संबंधित कोर्स और प्रशिक्षण पूरा करना होता है, फिर वह आसानी से पायलट बन सकते हैं।

पायलट बनने के लिए योग्यता क्या है

पायलट बनने के लिए आपको कुछ निर्धारित योग्यता मापदंड से होकर गुजरना होगा और इसकी जानकारी नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से आप सभी लोगों को समझाइए है।

  • कैंडिडेट मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
  • कैंडिडेट दसवीं या फिर 12वीं पास होना चाहिए होना है।
  • कैंडिडेट 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित सब्जेक्ट के साथ काम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • पायलट बनने के लिए आपको इंग्लिश की काफी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और आपको इंग्लिश बोलना और पढ़ना एकदम अच्छा आना चाहिए।
  • आपकी लंबाई कम से कम 5 फीट या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
  • 18 वर्ष से लेकर के 32 वर्ष के बीच की उम्र वाले कैंडिडेट पायलट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आपको किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए और आप मेंटली फिट होने चाहिए।
  • आपका आंखों का विजन एकदम सही होना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
  • विदेश में पायलट बनने के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट IELTS, TOEFL के अंक आवश्यक हैं।

पायलट बनने के लिए आवेदन कैसे करें 

पायलट बनने के लिए नीचे बताया गया आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और इस आधार पर अपना आवेदन करें।

  • 12वीं का रिजल्ट आ जाने के बाद सभी प्रकार के इंस्टिट्यूट में पायलट बनने के लिए जरूरी ट्रेनिंग और पढ़ाई के लिए एडमिशन ओपन हो जाता है।
  • अब आप नजदीकी इंस्टिट्यूट या फिर यूनिवर्सिटी के बारे में पता करें और वहां पर विजिट करें।
  • संबंधित इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी में जाने के बाद आप वहां परपायलट बनने से संबंधित जरूरी कोर्सेज और डिप्लोमा के बारे में जानकारी हासिल करें और साथ ही साथ फीस वगैरह के बारे में भी जानकारी हासिल करें।
  • अगर आपको सब कुछ सही लगता है, तो वहां से आवेदन फार्म को प्राप्त करें और आवेदन फार्म में दी गई जानकारी को सबसे पहले ध्यान से पढ़ ले।
  • अब आप आवेदन फार्म को ध्यान से भरना शुरू करें और किसी भी जानकारी को गलत न भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप इसमें मांगे जा रहे जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अटैच कर दीजिए।
  • अब संबंधित फीस के साथ अपने आवेदन फार्म को जाकर के यूनिवर्सिटी या फिर इंस्टिट्यूट में जमा करें जहां से भी अपने आवेदन फार्म प्राप्त किया था।
  • इसके बाद आवेदन फार्म जमा करने की रसीद को प्राप्त करें और फिर अन्य फॉर्मेलिटी को वहां पर पूरा करने का प्रोसेस कंप्लीट करें।

पायलट की सैलरी कितनी होती है

पायलट बनने के बाद आपको अगर पैकेज मिला है, तो कम से कम सालाना 50 से 60 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा और अगर आपको सैलरी बेसिस पर रखा गया है, तो आपकी सैलरी कम से कम रुपये 300000 से लेकर के रुपये 500000 महीना तो होगी ही।

conclusion

 pilot banne me kul kharch: पायलट बनने के लिए कितना खर्च आता है? पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है? के बारे में हमने अपने आज के इस लेख में जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आप लोगों के लिए जरूर उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी। जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें एवं किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Translate »