[स्टेप बाय स्टेप गाइड] Game Developer कैसे बने – Game Developer की सैलरी, करियर

Rate this post

वर्तमान समय में लोगों के बीच काफी ज्यादा गेमिंग का क्रेज देखा जा रहा है और शायद इसीलिए पिछले 3 से 4 वर्षों में हमारे देश में गेमिंग का मार्केट करीब 2.6 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है और अभी आने वाले हैं 5 वर्षों में यह 8 अरब से भी ऊपर तक पहुंच जाएगा। करीब पिछले कुछ वर्षों में 27% तक की वृद्धि गेमिंग के मार्केट में हुई है और आने वाले समय में 50% से अधिक वृद्धि देखने को मिलने वाली है। 

Table Of Contents

यदि आप भी गेमिंग में अपना करियर बनाना चाहते हो और जानना चाहते हो कि Game Developer Kaise Bane तो आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हो। आज मैं आपको इसी विषय पर अपने लेख में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाला हूं और आप किस लेख में दी गई जानकारी को बिल्कुल भी मिस ना करें इसे शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें ताकि आप गेम डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।

Game Developer Kaise Bane

गेम डेवलपमेंट क्या होता है 

कंप्यूटर और स्मार्टफोन में खेले जाने वाले गेम का जब निर्माण किया जाता है तो जब उसे गेम डेवलपमेंट कहते हैं। गेम को बनाने से लेकर के उसे मैनेज करने तक के सारे काम को एक गेम डेवलपर करता है और उसका काम गेम डेवलपमेंट का ही होता है।

एक गेम डेवलपर कई तरीके की गेम बनाने की खासियत अपने अंदर रखता है। एक गेम डेवलपर को गेम डिजाइन करने के लिए कई सारे स्टेप्स को फॉलो करना होता है जैसे कि म डिजाइनिंग, कोडिंग, गेम का एनिमेशन डिजाइन करना, इत्यादि कार्य गेम डेवलपर को करने होते हैं। गेम डेवलपर के तौर पर काम करने के लिए आपको इससे संबंधित जानकारी होनी चाहिए और इसके लिए आप हमारे लिए कोई और भी विस्तार से पढ़ें।

गेम डेवलपमेंट करने के लिए जरूरी स्किल 

एक गेम डेवलपर बनना आसान नहीं होता आपको इसके लिए कई सारी जरूरी स्किल चाहिए होती है और आज मैं आपको अपने इस लेख में गेम डेवलपर बनने के लिए जरूरी स्किल के बारे में बताने वाला हूं और आप इसके लिए नीचे जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

1. गेम डेवलपर्स के लिए क्रिएटिविटी

जैसा कि हम आप सभी लोग जानते हैं आज के समय में लगभग हर फील्ड में काफी ज्यादा कंपटीशन पड़ चुका है और अपने आपको बेस्ट साबित करने के लिए आपको कुछ ना कुछ जरूर क्रिएटिव करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आपको गेम डेवलपर्स के तौर पर अपना करियर बनाना है तो आपके अंदर पहले से ही क्रिएटिविटी का होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आप अपनी क्रिएटिविटी के बल पर ही कुछ यूनिक और दमदार बना सकते हो।

2. गेम डेवलपर्स के लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग

किसी भी काम में कोई ना कोई प्रॉब्लम आती ही है और अगर आप प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल नहीं करते हो तो आप प्रॉब्लम से जल्द ही इरिटेट भी हो जाएंगे। एक गेम डेवलपर के सामने कई सारी चुनौती आती है और उन चुनौतियों को सॉल्व करने की क्षमता आपके अंदर होनी चाहिए। प्रॉब्लम को सॉल्व करके ही आप कुछ यूनिक और मांग में चलने वाली चीज डेवलप कर सकते हो।

4. टीम वर्क और टीम मैनेजमेंट

किसी भी प्रकार की गेम को आप खुद अकेले डिवेलप नहीं कर सकते इसके पीछे आपको टीम की जरूरत होती है। अब आपको जो भी डिवेलप करना है आपको चाहिए कि अपनी टीम मेंबर को आपकी सोच जैसा बनाना होगा। अगर एक गेम डेवलपर अपनी टीम को मैनेज कर सकता है और टीम के साथ वर्क कर सकता है तो वह काफी अच्छी चीजें और डिमांड में रहने वाली चीजों को डिवेलप करने की क्षमता रखता है।

5. गेम डेवलपर्स के लिए कम्युनिकेशन स्किल

अगर आपके अंदर कोई ऐसा गेम डेवलपर करने का आईडिया आ रहा है जो काफी ज्यादा यूनिक है और वह बाजार में काफी ज्यादा डिमांड में भी रह सकता है तो ऐसे में आपको अपनी बातों को मनवा ना आना चाहिए ताकि सामने वाला आपके आईडिया को सपोर्ट करने के लिए तैयार हो सके।

आप चाहे जहां पर जॉब करें या फिर आप खुद की डेवलपर पर कंपनी ही क्यों ना चलाएं आपको फंडिंग की जरूरत होगी। अगर आपको फंडिंग की जरूरत है या फिर आप एक अच्छी सैलरी चाहते हो तो आपको कम्युनिकेशन स्किल की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप लोगों को अपने प्लान के बारे में अच्छे से समझा सके और उन्हें इस पर काम करने के लिए मना सको।

6. अप टू डेट रहने की स्किल

देखिए समय के साथ बदलते रहना काफी ज्यादा जरूरी है और ऐसे में अगर आप अपने गेम में समय-समय पर कोई बदलाव नहीं करोगे और कुछ नया नहीं लाओगे तो आप अन्य लोगों से काफी पीछे रह जाओगे और एक समय ऐसा आएगा जब आज के गेम को कोई भी नहीं पूछेगा और ना ही आपको कहीं पर गेम डेवलपर्स के तौर पर काम मिल पाएगा।

ऐसे में आपको अपने अंदर हमेशा अप टू डेट रहने वाली स्किल को डिवेलप करना काफी जरूरी है ताकि आप हमेशा अपने काम में सुधार ला सको या फिर नए नए बदलाव लाकर उसके अंदर और भी क्रिएटिविटी को ऐड कर सको।

गेम डेवलपर्स के प्रकार

अगर आप सोच रहे हो कि गेम डेवलपर्स कितने प्रकार के होते हैं तो मैं आप पर आपको इससे संबंधित की जानकारी के बारे में बताना चाहूंगा और आप इस संबंध में जानकारी को जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं समझने का प्रयास जरूर करें।

1. कंप्यूटर गेम प्रड्यूसर

गेम डेवलपर के तौर पर अगर आप चाहो तो कंप्यूटर गेम प्रड्यूसर के फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हो। आपको गेम प्रोड्यूसर फील्ड में करियर बनाने के लिए डिजाइनिंग की जानकारी, 2डी, 3डी मोडयूलिंग और अन्य एडवांस लेवल के गेम डेवलपमेंट से संबंधित सॉफ्टवेयर की जानकारी होना जरूरी है। एक गेम प्रोड्यूसर का कार्य पूरे प्रोडक्शन के काम पर नजर रखना होता है। इस तरह के इंजीनियर डिजाइन, आर्ट, क्वालिटी कंट्रोल टीम से मिलकर काम करते हैं।

2. गेम डिजाइनर

जैसा कि नाम से ही पता चलता है गेम डिजाइनर किसी भी गेम को पूरी तरीके से उसका रूप रंग और उसमें क्या-क्या फंक्शनैलिटी वह भी इन सभी चीजों को डिजाइन करने का कार्य करता है और इतना ही नहीं मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि एक गेम डिजाइनर गेम राइटिंग, डायग्राम तैयार करना, पूरे गेम कांसेप्ट को तैयार करना, प्रेजेंटेशन और इंप्लिमेंटेशन की इनकी ही जिम्मेदारी होती है।

3. गेम एनिमेटर

अगर आप किसी भी प्रकार का गेम डिवेलप कर रहे हो तो उसमें आपने जो भी करैक्टर और जो भी चीजें डिसाइड की है उसे एनिमेट करने का काम काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। एक एनिमेटर अपने इमैजिनेशन को रूप रंग देने का कार्य करता है।

अगर गेम डेवलपमेंट में एनिमेटर का भूमिका निकाल दिया जाए तो कोई भी गेम मार्केट में आने से पहले ही फ्लॉप हो जाएगा। एक गेम एनिमेटर सीनियर आर्टिस्ट और प्रोग्रामर के साथ गेम के कैरेक्टर के सभी पहलुओं पर कार्य करते हैं। इसके लिए आपके अंदर 2डी, 3डी एनिमेशन की अच्छी समझ और जानकारी होना जरूरी है।

4. ऑडियो प्रोग्रामर

अगर किसी भी गेम में ऑडियो और साउंड इफेक्ट ना हो तो गेम खेलने का मजा ही नहीं आता है। ज्यादातर गेम में उसके ग्राफिक के साथ-साथ ऑडियो और साउंड इफेक्ट अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसीलिए ऑडियो  प्रोग्रामर को भी अपनी तरफ से ऑडियो और साउंड इफेक्ट पर 100% कार्य करके देना होता है।

गेम डेवलपमेंट के फील्ड में एक ऑडियो प्रोग्रामर के तौर पर कैरियर बनाने के लिए आपको गेम में स्पेशलइ इफेक्‍ट के इस्तेमाल के लिए साउंड के बारे में अच्‍छी जानकारी होना बहुत आवश्यक है।

5. ग्राफिक प्रोग्रामर

किसी भी गेम में ग्राफिक का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। जब किसी पर गेम का ग्राफिक अच्छा होता है तभी लोग उसे खेलना पसंद करते हैं और मार्केट में उसकी वैल्यू धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। पब्जी गेम अपने बेहतरीन फीचर्स और ग्राफिक के वजह से ही काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था।

इसीलिए हर गेम डेवलपर को एक अच्छे ग्राफिक प्रोग्रामर की जरूरत पड़ती है और आप इस फील्ड में भी अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं। अगर आपको एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर बनना है तो आपको C, C++, विंडो प्रोग्रामिंग, डायरेक्ट एक्स, 3डी पैकेज, ओपन जीएल आदि के बारे में अच्छी समझ हो।

गेम डेवलपर्स कैसे बने

वैसे तो आप 12वीं के बाद कोई भी गेम डेवलपमेंट से संबंधित डिप्लोमा हासिल करके गेम डेवलपर बन सकते हो मगर इसमें महारत हासिल करने के लिए और अपना करियर बनाने के लिए आपको कम से कम 12वीं के बाद 3 वर्षों का कोई भी कोर्स कर लेना चाहिए।

गेम डेवलपर बनने के लिए आप B.Sc. in Gaming, BSc Animation & Gaming, B.Sc. in Animation Game Design and Development या फिर Bachelors in Media Animation & Design (BMAD) कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।

चलिए आप मैं आप सभी लोगों को आगे गेम डेवलपर्स बनने से संबंधित कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारी बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

1. बेसिक शिक्षा पूरी करें

अगर आपको गेम डेवलपर बनना है तो कम से कम आप को 12वीं की पढ़ाई पूरा करना ही होगा तभी आप आगे कोई भी गेम डेवलपमेंट या फिर यूं कहें कि सॉफ्टवेयर या एप डेवलपमेंट से संबंधित कोर्स कर सकते हैं। आपको 12वीं में कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई पूरी करनी है ताकि आगे चलकर आप जो भी कोर्स करें आपको उसमें अपने पढ़ाई का पूरा हेल्प मिल सके।

2. मैथमेटिकल स्किल्स डेवलप करें

गेम डेवलपमेंट में अलग-अलग प्रकार के समीकरण को बनाने के लिए आपको मैथमेटिकल और फिजिक्स का ज्ञान होना सबसे ज्यादा जरूरी है। जब आपको इन दोनों चीजों का ज्ञान होगा तभी आप एक बेस्ट गेम डेवलपर बन पाओगे क्योंकि मैथमेटिकल और क्रिकेट किसी की क्रिएटिविटी और टेक्निकल काम में काफी सहायता प्रदान करते हैं।

3. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे

किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर या फिर गेम डेवलपमेंट के कार्य में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की काफी ज्यादा जरूरत होती है और इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बिना कोई भी नई चीज तैयार करना आसान नहीं है। आपको कम से कम C, C#, C++, Java, Python, Lua प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा गेम डेवलपमेंट करने के लिए आपको MySQL, Oracle या MS SQL का उपयोग करने का एक्सपीरियंस होना फायदेमंद हो सकता है।

4. कोई भी गेम डेवलपमेंट का कोर्स पूरा करें

अंत में गेम डेवलपमेंट में महारत हासिल करने के लिए और इसमें एक्सपर्ट बनने के लिए आपको कोई न कोई एक गेम डेवलपमेंट से संबंधित कोर्स पूरा करना होगा और इसके बाद किसी एक्सपीरियंस व्यक्ति के साथ कम से कम थोड़े समय के लिए इंटर्नशिप करनी होगी ताकि आपको वर्क एक्सपीरियंस का अनुभव भी प्राप्त हो सके। अब आप वेब डेवलपमेंट या फिर यूं कहें कि गेम डेवलपमेंट फील्ड में अपना करियर बना सकते

गेम डेवलपमेंट कैसे सीखे

गेम डेवलपमेंट सीखने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन जैसे चाहे वैसे ही प्लेटफॉर्म आज के समय में उपलब्ध मिल जाएंगे। आप आसानी से अपना कोई भी प्लेटफार्म चुने और वहां पर एडमिशन ले कर के गेम डेवलपमेंट से संबंधित ज्ञान हासिल करना सीखें।

गेम डेवलपर बनके कितना कमा सकते हैं 

अगर आप गेम डेवलपर के तौर पर फ्रीलांसर के रूप में काम करना चाहते हो तो आप आसानी से घर बैठे अपने समय अनुसार काम कर करके महीने के ₹20000 से ₹40000 आसानी से कमा सकते हो।

इसके अलावा अगर आप किसी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में गेम डेवलपर के तौर पर काम करते हो तो आपकी सैलरी ₹100000 के ऊपर हो सकती है और कई सारी अन्य फैसिलिटी भी आपको प्राप्त होगी। 

निष्कर्ष 

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Game Developer Kaise Bane के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए जरूर उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी।

यदि जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप पर और फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी या फिर सहायता के लिए आप नीचे दिए गए फ्री में कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Spread the love

Leave a Reply

Translate »