12th Ke Baad Nurse Kaise Bane – योग्यता, फीस, जॉब, सैलरी पूरी जानकारी

Rate this post

महिलाएं और लड़कियां अगर मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं परंतु कोई हाई-फाई कॉस्टली  कोर्स या फिर डिग्री हासिल नहीं कर सकती तो आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से 12th ke baad nurse kaise bane के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी बताने वाले हैं। अगर आप एक सफल नर्स बन जाओगी तो आपकी नौकरी सरकारी हॉस्पिटल में लग सकती है। 

Table Of Contents

और इतना ही नहीं इसके अलावा भी आपके पास कई सारे करियर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। नर्स बनने की पढ़ाई बहुत ही कम खर्चों में हो जाती है और आप मेडिकल फील्ड में दाखिल भी हो जाती हो। नर्स बनने से संबंधित सभी जरूरी जानकारी के बारे में जानने के लिए आप हमारे आज के इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें। 

Nurse Kaise Bane
Nurse Kaise Bane

नर्स कौन होती है

मरीजों की देखरेख करने से लेकर के डॉक्टर के साथ पूरा सपोर्ट का काम करने वाली व्यक्ति को नर्स कहते हैं। धारण शब्दों में कहें तो हॉस्पिटल में मरीजों की देखरेख करने का काम जिनके द्वारा किया जाता है उन्हीं को नर्स करते हैं।

नर्सिंग का कार्य एक डॉक्टरी पेशे के अंतर्गत ही आता है, परंतु नर्स के लिए उम्मीदवार को अलग से प्रशिक्षित किया जाता है। नर्स के रूप में लाइसेंस प्राप्त करने से पहले नर्स तीन से पांच साल या उससे अधिक समय तक प्रशिक्षण ले सकते हैं। नर्सें अस्पतालों में, डॉक्टर के दफ्तरों में और समुदाय में काम करती हैं।

नर्स क्या करती है 

बेसिकली एक नर्स का प्राथमिक कार्य मरीजों की देखरेख करना, मरीज के चल रहे इलाज की प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करने का काम नर्स के माध्यम से ही किया जाता है।  हालांकि, नर्स की कई अन्य जिम्मेदारियां हैं जो एक नर्स की भूमिका का हिस्सा बनती हैं, जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित जानकारी है।

  • हॉस्पिटल में मरीज के भर्ती हो जाने के बाद उसकी देखरेख से संबंधित सभी जरूरी कार्य को नर्स के माध्यम से ही किया जाता है।
  • मरीज के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद सबसे पहले नर्स ही उस का जायजा लेती है और सभी जरूरी प्राथमिक मेडिकल टेस्ट करती है और उसकी रिपोर्ट तैयार करके मरीज को एवं रिपोर्ट को डॉक्टर के पास ले जाती है।
  • मरीज की हॉस्पिटल में चल रहे इलाज का पूरा जायजा लेना और प्रतिदिन उसके स्वास्थ्य से संबंधित नए-नए प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करने का काम नर्स ही करती है। 
  • मरीज के इलाज और दवाओं को मैनेज करने का काम नर्स के द्वारा ही किया जाता है।
  • डायग्नोस्टिक टेस्ट करना। 
  • रोगियों को बीमारियों से लड़ने एवं जागरुक बनने में शिक्षित करना। 
  • रोगियों को सहायता और सलाह प्रदान करना। 

नर्स के प्रकार 

नर्स के प्रकार उसके भूमिका और उसके कार्य के आधार पर बदलती रहती है चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे नर्स के कुछ प्रकार के बारे में बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर करें।

  • ऑपरेटिंग रूम नर्स (OR)
  • होम हेल्थ नर्स
  • नर्स प्रैक्टिशनर
  • क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
  • इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) रजिस्टर्ड नर्स
  • रजिस्टर्ड नर्स
  • लाइसेंस्ड प्रैक्टिकल नर्स  
  • ट्रेवल नर्स

नर्स बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

अगर आपको नर्स बनना है तो इससे संबंधित कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको आगे चलते किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे नर्स बनने के लिए आवश्यक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दे देता हूं और आप नीचे पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • नर्स बनने के लिए आपको 10वीं और 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी होगी और आपको कम से कम 50% से भी अधिक अंकों के साथ पास होना होगा।
  • मास्टर डिग्री के लिए छात्रों के पास बैचलर्स डिग्री में हर सेमेस्टर में 55% या उससे अधिक अंक होने चाहिए। 
  • NEET में अच्छा स्कोर प्राप्त करना होगा।
  • आपकी उम्र 17 वर्ष से लेकर के 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

नर्स बनने के लिए पॉपुलर कोर्स 

नर्स बनने के लिए उम्मीदवारों को डिप्लोमा, बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री में से किसी भी कोर्स को करना अनिवार्य है चलिए अब मैं आपको आगे इन सभी कोर्स के बारे में थोड़ा सा एक संक्षिप्त ओवरव्यू दे देता हूं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

नर्स बनने के लिए डिप्लोमा कोर्सेज 

अगर आप नर्स बनने के लिए केवल डिप्लोमा कोर्स करना चाहती हो तो आप यहां पर दिए गए किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकती हो और उस कोर्स को पूरा करके नर्स बन सकती हो।

  1. Auxiliary nursing and midwifery (ANM)
  2. Diploma in Nursing
  3. Diploma in GNM (General Nursing and Midwifery)

नर्स बनने के लिए बैचलर डिग्री कोर्सेज

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे यहां पर नर्स बनने के लिए कुछ अंडरग्रैजुएट्स बैचलर डिग्री के बारे में बता देता हूं और आप इसमें से किसी भी बैचलर डिग्री को करके नर्स बन सकती हो जिसके बारे में नीचे पॉइंट में जानकारी दी गई है।

  1. Bachelor’s in Medical Rehabilitation and Nursing Care
  2. Bachelor of Nursing/Bachelor of Psychological Science
  3. Bachelor’s in Nursing and Midwifery
  4. BSc Nursing

नर्स बनने के लिए मास्टर डिग्री कोर्सेज

नर्स बनने के लिए मास्टर डिग्री कोर्स भी उपलब्ध है और आप चाहे तो किसी भी मास्टर डिग्री कोर्स को कंप्लीट करके एक अच्छे पद पर नर्स की नौकरी कर सकती हो चलिए कुछ मास्टर डिग्री कोर्स के बारे में भी नीचे जान लेते हैं।

  1. MSc in Public Health Nursing
  2. Master of Nursing (Research)
  3. Master of Nursing (Perioperative Nursing)
  4. Master’s in Medical Rehabilitation and Healthcare Management
  5. Masters in Mental Health Nursing
  6. MSc in Nursing
  7. Masters in Nursing in Critical and Emergency Care
  8. Master of Advanced Clinical Nursing

12वीं के बाद नर्स कैसे बने 

12वीं के बाद आपके पास नर्स बनने के लिए डिप्लोमा कोर्सेज, बैचलर डिग्री कोर्सेज और मास्टर डिग्री कोर्सेज की सुविधा उपलब्ध रहती है। आप जो भी कोर्सेज करना चाहते हो आपको उसका चुनाव करना है और फिर एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इसकी डिग्री हासिल करना है।

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे नर्स बनने के लिए क्या प्रोसेस फॉलो करना होगा? के बारे में विस्तार से जानकारी को समझाते हैं और आप इसके लिए हमारे द्वारा बताई गई नीचे विस्तार से जानकारी को पढ़ें एवं कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

1. 10वीं और 12वीं की पढ़ाई साइंस या बायो स्ट्रीम से करें

अगर आपने पहले से ही डिसाइड कर लिया है कि आपको नर्स बनना है तो ऐसे में सबसे पहले आपको दसवीं से ही साइंस और बायो स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जब आप इन सब्जेक्ट का चुनाव करके 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करोगे तो आगे चलकर के नर्स बनने के लिए जो भी डिप्लोमा कोर्सेज, बैचलर डिग्री कोर्सेज और मास्टर डिग्री कोर्स आप करोगे वहां पर इससे काफी ज्यादा हेल्प मिल जाएगी इसीलिए आप 10वीं और 12वीं की पढ़ाई साइंस और बायो स्ट्रीम से जरूर करें। 

2. 10वीं और 12वीं 50% से अधिक अंको से पास करें

ध्यान रहे 10वीं और 12वीं में साइंस और बायो स्टीम से पढ़ाई करने के अलावा आपको कम से कम 10वीं और 12वीं को 50% से भी अधिक अंकों के साथ पास करना सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर आप 50% से कम अंकों के जरिए पास हो गए तो आपका किसी भी नर्स बनने के लिए कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी और ना ही आप इसका आवेदन कर पाएंगे इसीलिए सबसे जरूरी है कि आप 10वीं और 12वीं को 50% से भी अधिक अंकों के जरिए पास करने की कोशिश करें।

3. एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए आवेदन करें

कभी भी डायरेक्ट डिप्लोमा डिग्री कोर्सेज, बैचलर डिग्री कोर्सेज और मास्टर डिग्री कोर्सेज को करने के लिए उम्मीदवारों का एडमिशन नहीं लिया जाता है। सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा और पंजीकृत करने के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम भी क्लियर करना होगा।

4. नर्स बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें

नर्स बनने के लिए दिए गए एंट्रेंस एग्जाम में आपको पास वाला सबसे ज्यादा जरूरी है। आपको इसके लिए कम से कम 65% से भी अधिक अंको से पास होना होगा। ध्यान रहे नर्स के लिए आप जो भी पोस्ट करना चाहते हैं उसके एंट्रेंस एग्जाम में माइनस मार्किंग भी की जाती है इसीलिए एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा को ध्यान से दें और सभी एग्जाम के पैटर्न एवं सिलेबस को ध्यान से समझ लें ताकि आपका अच्छा परसेंटेज आए।

5. नर्स बनने के लिए सही कोर्स का चुनाव करें

एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर लेने के पश्चात अब आपको डिप्लोमा डिग्री कोर्सेज, बैचलर डिग्री कोर्सेज और मास्टर डिग्री कोर्स इसमें से मौजूद किसी भी कोर्स को करना होगा। आप जो भी कोर्स करना चाहते हैं आपको उसका चुनाव करना है और आपको उसी कोर्स में अपना एडमिशन ले लेना है। कोर्स का चुनाव करने के दौरान आप अनुभवी लोगों की राय लें और अपना इंटरेस्ट भी जरूर देखें।

6. सभी सेमेस्टर के पेपर को अच्छे से दें

आपने जो भी कोर्सेज का चुनाव किया है आपको उसे सेमेस्टर वाइज पढ़ाया जाएगा और ऐसे में आपको प्रत्येक सेमेस्टर के पेपर को 70% या फिर इससे अधिक अंको से पास करना होगा। ध्यान रहे होने वाले प्रत्येक सेमेस्टर के पेपर को आपको अच्छे से क्लियर करना है तभी आप सरकारी नर्सरी बन पाओगे अन्यथा प्राइवेट सेक्टर में आप काम करने के लिए योग्य माने जाओगी।

7. अपने डिग्री हासिल करें

कंप्लीट कर लेने के बाद जब आपका पेपर होगा और जब पेपर का परिणाम आएगा तब आपको सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेना है और आप जैसा ही सर्टिफिकेट प्राप्त करोगी आपका नर्स बनने के लिए कोर्स कंप्लीट हो जाएगा और आपके पास लाइसेंस या फिर यूं कहें कि सर्टिफिकेट आ जाएगा।

8. 1 साल इंटर्नशिप करें

डिग्री हासिल कर लेने के पश्चात अब आपको कम से कम 1 साल इंटर्नशिप करना होगा और आपका इंटर्नशिप का एक अलग सर्टिफिकेट बनेगा जो आगे चलकर आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा। आप किसी अनुभवी डॉक्टर के पास अपना इंटर्नशिप पूरा करें और अपने इंटर्नशिप सर्टिफिकेट को प्राप्त करें।

9. अब नौकरी ढूंढ कर आवेदन करें

इतना प्रोसेस कंप्लीट कर लेने के पश्चात अब आपको आगे नौकरी ढूंढना होगा या फिर सरकारी अस्पताल में आने वाली वैकेंसी का इंतजार करना होगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सामुदायिक केंद्र में मिडवाइफ और नर्स के लिए वैकेंसी आती है और आप वहां पर भी इसके लिए आवेदन कर सकती हो। 

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

नर्स बनने के लिए कुल फीस

अगर आप नर्स बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स करते हो तो आप को न्यूनतम फीस देनी होगी वहीं पर बैचलर डिग्री कोर्स करने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा फीस देना होगा और मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए आपको सबसे  अधिक फीस देना पड़ सकता है। नर्स बनने के लिए कम से कम आपको ₹20000 से लेकर ₹50000 प्रति सालाना कोर्स करने के लिए फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।

नर्स बनने के बाद करियर सेक्टर

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे नर्स बनने के बाद आपको कौन कौन सा कार्य सेक्टर मिलेगा, इसके बारे में बता देता हूं और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • रूरल हैल्थ केयर सेंटर
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन  
  • कॉर्पोरेट ग्रुप
  • सरकारी नर्सिंग होम
  • कम्युनिटी हैल्थ सेंटर
  • रिहैबिलिटेशन सेंटर
  • निजी अस्पताल 
  • सरकारी अस्पताल
  • प्राइवेट क्लीनिक 

नर्स की सैलरी

चलिए आप मैं आप सभी लोगों को आगे नर्स बनने के बाद कितनी सैलरी प्राप्त होगी इसके बारे में भी बता देता हूं और आप नीचे टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें एवं समझे।

पोस्ट नाम वेतन प्रति वर्ष 
क्लिनिकल नर्स6-8 लाख 
इन्फार्मेटिक्स नर्स स्पेशलिस्ट5-7 लाख 
डायलिसिस नर्स5-12 लाख 
नर्स मिडवाइफ6-10 लाख 
नर्स एनेस्थेटिस्ट4-7 लाख 
फैमिली नर्स प्रैक्टिशनर7-9 लाख 

12th ke baad nurse kaise bane [ Video Guide ]



निष्कर्ष 

12th ke baad nurse kaise bane के बारे में दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें एवं किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी या फिर सवाल के जवाब के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स फ्री में इस्तेमाल करना बिल्कुल भी ना भूलें। 

Spread the love

Leave a Reply

Translate »