CUET Exam kya hota hai दोस्तों, क्या आप भी टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना चाहते हैं, यदि हां तो इसके लिए CUET की परीक्षा देनी होगी,तो हम आपको आज के इस लेख में बताने वाले हैं cUET exam kya hai, और CUET एग्जाम कैसे दे सकते हैं और जो स्टूडेंट 12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं वह छात्र भी अपने सिलेबस के साथ सीयूईटी की तैयारी कर सकते हैं ।
तो आज हम आपको cUET Exam kya hai, Step by step पूरी जानकारी देने वाले हैं। जो आप लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट और हेल्पफुल होने वाली है . तो चलिए जानते हैं. CUET Exam date 2024 और CUET की तैयारी कैसे करे, तो इस लेख को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर पढ़ें।
CUET क्या होता है?
CUET Exam, देश की 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एक Entrance Exam आयोजित करने का केंद्र गवर्नमेंट की तरफ से फैसला लिया गया है जिसके द्वारा जितने भी अभ्यर्थी है जो अच्छे मार्क्स प्राप्त करके Central University मैं पढ़ना चाहते हैं।
उन स्टूडेंट को NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित किए गए एक प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा
जिसे सीयूईटी कहते हैं। जो एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इंडिया के अलग-अलग कई राज्यों से बहुत सी University Private University हैं वह सभी इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जुड़ी हुई है जो अच्छे मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी कौन के रैंकिंग के आधार पर University प्रवेश प्रदान किया जाएगा जिसमें Graduate Post Graduate और रिसर्च प्रोग्राम इन तीनों में ही रैंकिंग आधारित एडमिशन मिलेगा। CUET परीक्षा के माध्यम से होनहार स्टूडेंट को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का मौका प्रदान किया जाएगा।
CUET Exam kya hai?
यह भी पढ़े
सीयूईटी एग्जाम एक ऐसा अकेला एग्जाम है जिसके द्वारा आप एक साथ इंडिया की सभी टॉप यूनिवर्सिटीज में एक ही कॉमन एंट्रेंस देकर एडमिशन ले सकते हैं।
आपको टॉप सेंट्रल और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए अलग-अलग एग्जाम देना नहीं होगा आपको बस cUET एग्जाम में अच्छे स्कोर लाकर पूरे भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन करा सकते हैं।
सीयूईटी एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा सहारा है जो आर्थिक रूप से कमजोर है सीयूईटी एग्जाम क्योंकि इसमें एप्लीकेशन फीस बहुत ज्यादा नहीं है। और अगर इस Exam के द्वारा आपका किसी टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो जाता है तो पढ़ाई की फीस भी बहुत कम लगती है।
CUET EXAM एक ऐसा एग्जाम है जो ऑल इंडिया लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, जो सीयूईटी के स्कोर को स्कोर करते हैं।
ये एग्जाम 1 साल में एक बार होता है और इससे भारत और विदेश समेत कुल 500 शहरों में NTA द्वारा संचालित करवाया जाता है।
CUET का फुल फॉर्म
CUET का full फॉर्म “Center University Entrance है।
पहले CUET का नाम CUCET यानी central universities common entrance test था बाद में इसे UGC (University Grants Commission) ने बदलकर CUET कर दिया।
CUET Exam date 2024
(नई दिल्ली) UGC मैं सभी केंद्रीय University में एडमिशन के लिए CUET परीक्षा अनिवार्य कर दी है। और कई private डीम्ड और state University भी CUET Score के द्वारा ही स्टूडेंटस को एडमिशन दे रही है। CUET 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच होगी। CUET 2024 परीक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद ही होती है।
इसलिए छात्रों को CUET परीक्षा की तैयारी 12वीं क्लास के साथ ही शुरू कर देनी चाहिए। 12वीं बोर्ड परीक्षा और CUET परीक्षा का सिलेबस एक ही समान रहता है। CUET UG की तैयारी के लिए आपको कोई खास किताब पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती है। 12वीं के सिलेबस से ही CUET की तैयारी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफीशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पे जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।
CUET की तैयारी कैसे करें ( CUET 2024 in hindi)
यह भी पढ़े
12वी बोर्ड में 99% स्कोर कैसे करे
12th में टॉप कैसे करे 2024
- उन टॉपिको पर फोकस करें जो दोनों परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में शामिल हैं.
- दो परीक्षा की तैयारी के लिए एक साथ अच्छी अध्ययन योजना बनाएं दिन में कुछ समय CUET परीक्षा की तैयारी के लिए दिन बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्याप्त समय देकर तैयारी करें।
- सीयूईटी 2024 सिलेबस में महारत हासिल करें विषय से संबंधित सिलेबस का प्रिंटआउट लें जिसमें आप उपस्थित होने वाले हैं। CUET 2024 के पूरे सिलेबस का अध्ययन करते समय उम्मीद तारों को उचित तरीके से उन्हें कर करने के लिए टॉपिकस को प्राथमिकता देनी चाहिए।
- उम्मीदवारों को निर्धारित सिलेबस के लिए सभी सबसे अच्छी पुस्तके और सबसे अच्छी संसाधन सामग्री जुटानी चाहिए जो स्वचालित रूप से सर्वश्रेष्ठ स्रोत बन जाएंगे। दुनिया का सबसे क्या बड़ा ज्ञान किताबों में सुरक्षित है इसी प्रकार CUET 2024 में सफलता की कुंजी समान और निर्धारित सिलेबस युक्त सर्वोत्तम पुस्तकों में है।
- अभ्यास, अभ्यास करके उम्मीदवार सटीकता से सुधार कर सकते हैं जितना उम्मीदवार अध्ययन करता है उतना ही उम्मीदवारों को अभ्यास करने की आवश्यकता होती है.
पेपर का अभ्यास करना या कई मॉक टेस्ट लिखना या पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना अभ्यास करने का परीक्षण उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। - रिवीजन करना, रिवीजन करना ना भूले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की योजना इस तरह से बननी चाहिए कि वह परीक्षा में काम से कम एक महीने पहले संपूर्ण सिलेबस को कर कर ले उम्मीदवारों को चाहिए की परीक्षा से पहले कम से कम 1 महीने पहले रिवीजन करना चाहिए। रिवीजन और कुछ नहीं बल्कि पूरा कॉन्सेप्ट या टॉपिक को याद करना है जिससे पहले ही अध्ययन किया जा चुका है इसलिए उम्मीदवारों को रिवीजन के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए।
- CUET परीक्षा में उच्च अंकों में पूछे जाने वाले टॉपिको की सूची बना लें।
CUET करने से क्या होता है?
CUET UG 2024, एग्जाम जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, बीएचयू आदि में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है।12वीं कक्षा के ज्यादातर स्टूडेंट बीएससी,बीबीए, बीकॉम, बीजेएमसी, और बीए जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए CUET UG परीक्षा देंगे इसकी तैयारी स्टूडेंटस को 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के साथ करनी होगी।
CUET में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
CUET UG 2024 विषयों की सूची में कुल 4400 सब्जेक्ट होते हैं।
CUET में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?
सीयूईटी यूजी 2024 कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा प्रत्येक प्रश्न में 5 अंक होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक नेगेटिव मार्किंग होगी।
परीक्षा में सेक्शन 1ए, सेक्शन 1बी, सामान्य परीक्षा व डोमेन विशिष्ट सब्जेक्ट होंगे।
सीयूईटी एग्जाम के लिए कितनी Qualification होना चाहिए?
राष्ट्रीयता-CUET 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता-उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10+2 पास होना चाहिए।
CUET की फीस कितनी है?
CUET 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (CUET 2024 Application Form) फीस के अनुसार, 03 विषयों तक के लिए, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। NCL, OBC, EWUS उम्मीदवारों को रु. 700 और SC, ST PWBD तीसरे लिंग के उम्मीदवारों को 650 रुपये का भुगतान करना होगा।
CUET सिलेबस
CUET 2024 सिलेबस सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स। संख्यात्मक क्षमता, सामान्य मानसिक क्षमता, मात्रात्मक तर्क ( बुनियादी गणितीय ) अवधारणाओं अंकगणित / क्षेत्रमिति/ बीजगणित ज्यामिति / संख्या की का सरल अनुप्रयोग) तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क शामिल है।
CUET कब आएगा 2024?
CUET 2024 आवेदन पत्र फरवरी 2024 में जारी किए जाएंगे।
CUET परीक्षा के क्या लाभ है?
जो आपके शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करती है। इससे आपकी अनुशासन, स्वाधीनता और समय प्रबंधन में सुधार होता है।
CUET में हम कितने विषय चुन सकते हैं?
CUET मैं छात्रों को 5 से 6 विषयों को चुनने का विकल्प मिलेगा इससे स्टूडेंट्स जरूरी विषयों को ही भरेंगे।
CUET के अंतर्गत कौन से कॉलेज आते हैं?
शीर्ष दस सीयूईटी कॉलेजों की सूची 2024 (Top 10 CUET Colleges list 2024) Universities की List देखें
क्रम संख्या | कॉलेज का नाम |
1 | प्रेसीडेंसी कॉलेज |
2 | पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज |
3 | मिरांडा हाउस |
4 | लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन |
5 | सेंट जेवियर्स कॉलेज |
6 | श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स |
7 | किरोड़ीमल कॉलेज |
8 | हंसराज कॉलेज |
9 | हिंदू कॉलेज |
10 | श्री वेंकटेश्वर कॉलेज |
FAQ.
Q.CUET पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए?
उम्मीदवारों को CUET में 300-400 अंको के बीच सुरक्षित होना चाहिए।1- भाषा के लिए
न्यूनतम CUET पासिंग मार्क्स A और B प्रत्येक के लिए करीब 80 से 90 होंगे।
Q.CUET एग्जाम कौन दे सकता है?
किसी भी केंद्रीय, टेस्ट, डीम्ड टु बी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए CUET UG परीक्षा पास करना जरूरी है।
Q.CUET Exam पास करने के बाद क्या होता है?
CUET रिजल्ट आने के बाद आपको अपने सीयूईटी के आधार पे UNIVERSITIE में अप्लाई करना होगा हर यूनिवर्सिटी कॉलेज वाइज और कोर्स वाइज अपना अलग-अलग कट-ऑफ जारी करेगी. अगर आप उस कट ऑफ में आते हैं तो आपको दाखिला मिलेगा. Universities अपने स्तर पर लिस्ट तैयार करेंगी.
Q.क्या CUET के लिए इंग्लिश अनिवार्य है?
यदि किसी college या Universitie ने किसी शेष पाठ्यक्रम के लिए सामान्य परीक्षा निर्धारित की है, तो सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) में भाषा और डोमेन विषय जोड़ना आवश्यक नहीं है। हालाँकि, प्रवेश परीक्षा में बैठने से पहले प्रत्येक कॉलेज या विश्वविद्यालय की विशिष्ट आवश्यकताओं की जाँच करना हमेशा ठीक होता है।
Conclusion
हमने आप सभी स्टूडेंट के लिए CUET Exam kya hai, CUET Exam की तैयारी कैसे करे ,के में जो भी step by step पूरी जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि वह आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे सोशल मीडिया पर अन्य स्टूडेंट के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी आपके जैसी जानकारी आप के माध्यम से ही मिल सके एवं किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल जरूर करें।